स्थापित : वर्ष 1931

खुन खुन जी
गर्ल्स इंटर कालेज

आज इस विद्यालय में 2000 से ऊपर छात्रायें लाभान्वित हो रही है। छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में तमाम तरह की शिक्षा दी जा रहा है।

खुन खुन जी शिक्षा लाभ

सन् 1931 को स्व0 राय बहादुर हरेकृष्ण दास खुन खुन जी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे समय में इस विद्यालय को खोला था जब लोग ज्यादातर अपनी बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालयों में नहीं भेजते थे। चौक क्षेत्र में इस प्राथमिक विद्यालय को खोल कर छात्राओं के लिए बहुत उत्तम कार्य किया था जो आज के दौर में महाविद्यालय के रूप में गौरवान्वित हो रहा है। जिसके कारण आज दूर-दूर से भी आ कर छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं।

आज इस विद्यालय में 2000 से ऊपर छात्रायें लाभान्वित हो रही हैं। छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में तमाम तरह की शिक्षा दी जा रही है। छात्राओं को वाद विवाद, संगीत, रंगोली, मेंहदी, वाद्ययंत्र, विज्ञान, इंसपायर एवार्ड योजना, विकलांग (IEDSS) योजना, रेडक्रास, गाइड आदि में छात्राओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और वे हिस्सा लेती हैं।

विद्यालय में संचयिका योजना भी लागू है। शिक्षक अभिभावक संघ विद्यालय में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। विद्यालय सर्वे सुखना भवन्ति तथा सर्वजन हिताय की भावना से निर्वाह करने का प्रयास कर रहा है।

छात्र प्रशंसापत्र

“खुन खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेरा अनुभव बहुत यादगार था। मेरे स्कूल के शिक्षकों और आकाओं ने मेरे अकादमिक और कौशल को बढ़ाने में मेरी मदद की। मैं विशेष रूप से अपने कौशल को बढ़ाने और मुझे उन्हें प्रदर्शित करने के लिए आभारी हूं।”

मिस गरिमा श्रीवास्तव पास्ट स्टूडेंट

“खुन खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज का मेरे व्यक्तित्व के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैंने अपना नेतृत्व और टीम कौशल स्थापित किया है और इन कौशलों को एक नए स्तर पर आगे बढ़ाने में भी सक्षम हूं। खुन खुन जी में बुनियादी ढांचा एक यूएसपी है।”

मिस अनामिका गुप्ता 11वीं कक्षा, 2022

“खुन खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ना एक शानदार अनुभव था, जिसे जीवन भर याद रखना चाहिए। मेरा अनुभव सीखने और संवारने से भरा था। एक प्रसिद्ध स्कूल होने के नाते, इसने मुझे अपार सांस्कृतिक अवसर दिए। मैं वास्तव में सभी संकाय सदस्यों का बहुत आभारी हूं।"

मिस गीता सक्सेना पास्ट स्टूडेंट

एक विचार:
“अनुशासन स्वाधीनता की रक्षा करता है। यह दोनों साथ-साथ चलते हैं। इसे समझो और जीवन में आगे बढ़ो। तुम्हें कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है और यही संयम तुम्हें स्वाधीनता देता है। यह तुम पर निर्भर है कि तुम अपना ध्यान स्वाधीनता पर देती हो या अनुशासन पर और यही तुम्हें सुखी व दुखी बनाता है।"

खुन खुन जी गर्ल्स इण्टर कालेज चौक-लखनऊ 226003

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची

वार्षिक समारोह 2021 - कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं